तिरुअनन्तपुरम : केरल राज्य के तिरुअनन्तपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के सबसे धनी मंदिरों में एक माना जाता है. यह विष्णु-भक्तों की महत्वपूर्ण आराधना-स्थली माना जाता है. इसका पुनर्निर्माण 1733 ई. में त्रावनकोर के महाराजा मार्तड वर्मा ने करवाया था. मान्यता है कि सबसे पहले इस स्थान से विष्णु भगवान की प्रतिमा प्राप्त हुई थी जिसके बाद उसी स्थान पर इस मंदिर का निर्माण किया गया है. बताया जाता है कि इसके पांच तहखानों से एक लाख करोड़ का खजाना निकल चुका है. 2015 में 186 करोड़ रुपये का सोना गायब होने की खबरों के बाद मंदिर विवादों में आया था. अक्तूबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विनोद राय ने मंदिर का ऑडिट किया था.
संबंधित खबर
और खबरें