पढें, जनता को परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए कहां चल रहा है दिन-रात नोटों की छपाई का काम

भोपाल : देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद देशभर के लोग परेशान हैं. इसी बीच खबर है कि सरकार नए नोटों की छपाई काफी तीव्रता से कर रही है ताकि देश की जनता को परेशानी से छुटकारा दिलाया जा सके. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 2:17 PM
an image

भोपाल : देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद देशभर के लोग परेशान हैं. इसी बीच खबर है कि सरकार नए नोटों की छपाई काफी तीव्रता से कर रही है ताकि देश की जनता को परेशानी से छुटकारा दिलाया जा सके. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोट बंदी का ऐलान किया था और रैली के दौरान उन्होंने जनता से 50 दिन का वक्त मांगा हैं. नए नोटों की तीव्र आपूर्ति के लिये मध्यप्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में इन दिनों दिन-रात नोटों की छपाई का काम चल रहा है. यहां तक कि बीएनपी से सेवानिवृत्त हो चुके पुराने अनुभवी कर्मचारियों को भी इस काम पर लगाया गया है.

सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिटिंग कॉरपोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) की भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर देवास स्थित इकाई में आमतौर पर 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट छापे जाते हैं, लेकिन पिछले एक माह से यहां सभी मशीनों पर केवल 500 रुपये के नये नोट छापे जा रहे हैं.

बीएनपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘देशभर में नोटों की डिमांड है, इसलिए रोजाना नोटों का कन्साइनमेंट भेजा जा रहा है. पहला कंसाइनमेंट एक नवंबर को भोपाल भेजा गया था. इसके बाद 13 नवंबर से हवाई जहाज से रिजर्व बैंक की कई शाखाओं में नोट भेजना शुरु किया गया. रोजाना दो से तीन कंटेनर नोट इंदौर भेजे जा रहे हैं. अभी तक दिल्ली, चंडीगढ, गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरु, कानपुर, भोपाल नोट भेजे गए हैं.’ उन्होंने बताया कि बीएनपी की सभी मशीनों पर रोजाना तेजी से नोटों का उत्पादन हो रहा है. नोट छापने के बाद प्रतिदिन 2 से 3 कन्टेनर से इन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है. जहाँ से आरबीआई के निर्देश पर देश भर में अलग अलग शहरों में मौजूद करंसी चेस्ट तक इन नोटों को हवाई जहाज से पहुंचाया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां फिलहाल 500 रुपये के नोट की छपाई हो रही है. स्थिति यह है कि 24 घंटे मशीनें चल रही हैं. देशभर में नए नोटों की आपूर्ति के लिए बीएनपी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छूट्टियां रदद् कर दी गई हैं. यहां तक कि साप्ताहिक अवकाश वाले दिन भी कर्मचारी काम कर रहे हैं. अभी तक करोडों नोट छापकर कई स्थानों पर भेजे जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि नए नोट ज्यादा से ज्यादा छपें, इसके लिए कर्मचारी भोजन अवकाश के वक्त भी काम करते हैं और बारी बारी से भोजन करते हैं. इससे मशीनें लगातार चल पाती हैं. एक ओर बीएनपी देवास पर 24 घंटे काम का दबाव है तो दूसरी ओर इसे कर्मचारियों की कमी का भी सामना करना पड रहा है. कभी यहां करीब 3 हजार कर्मचारी काम करते थे. लेकिन धीरे धीरे सेवानिवृत्त होने के बाद फिलहाल करीब 1500 कर्मचारी ही यहां रह गए हैं. पिछले वषो’ में आधुनिक मशीनों के चलते बीएनपी में कर्मचारी तो कम हो गये लेकिन देश में पिछले माह अचानक हुई नोटबंदी के पहले ही इस इकाई पर काम का बेहद दबाव है. उन्होंने कहा कि ऐसे में बीएनपी ने अब अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वापस काम पर बुलाया है. बीएनपी अपने कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अस्थाई नियुक्ति देकर वापस काम पर बुला लिया है.

बीएनपी के पूर्व कर्मचारी कमल चौहान ने कहा, ‘‘देशहित में हम 24 घण्टे काम कर रहे हैं. इस बात से हम परेशान नही हैं, बल्कि गौरवान्वित हैं.’ एक अन्य कर्मचारी सूरज शर्मा ने बताया कि उन्हें अपनी साली की शादी में बाहर जाना था, लेकिन छुट्टी रदद् होने और काम बढने के बाद उन्हें काम में जुटना पडा, हालांकि फिर भी वे इसे देश हित में किया काम बताकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. कर्मचारी अनिल गुप्ता तो अपने सगे भाई की शादी छोडकर ड्यूटी पर मौजूद थे. इसी तरह यहां के सैकडों कर्मचारी अपने घर परिवार की जिम्मेदारी छोडकर दिनरात नोट छापने के काम में जुटे हैं. इसी प्रकार भोपाल से लगभग 75 किलोमीटर दूर होशंगाबाद स्थित सिक्यूरिटी पेपर मिल में नोट का कागज बनाया जाता है. मिल के प्रबंधन से जुडे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मिल के 1200 कर्मचारी पूरी क्षमता से दिन-रात काम कर रहे हैं.’ मिल की कर्मचारी यूनियन के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘‘मिल में पर्याप्त कर्मचारी हैं और पूरी क्षमता के साथ चार शिफ्टों में काम हो रहा है. फिलहाल यहां 50, 100, और 500 के नोट के कागज के अलावा स्टाम्प भी छापे जा रहे हैं. 2000 रुपये के नये नोट का कागज अभी यहां नहीं बनाया जा रहा है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version