नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद 35 दिनों में आयकर विभाग ने देशभर में 1000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. आयकर विभाग ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि देशभर में नकदी की कालाबाजारी करने के 36 मामलों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है. विभाग के मुताबिक, नौ नवंबर से कर्नाटक और गोवा में अब तक 29.86 करोड़ रुपये नकदी, 41.6 किलो सोना-चांदी और 14 किलो गहना जब्त किया गया है. पकड़े गये कुल कैश में 20.22 करोड़ रुपये 2000 के नये नोट के रूप में मिले हैं. कर्नाटक में आयकर विभाग के अधिकारियों ने उत्तरी बेंगलुरु के यशवंतपुरा अपार्टमेंट में छापा मार कर 2.89 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया. यहां 2000 के नोट के रूप में 2.25 करोड़ रुपये जब्त किये गये. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें