नयी दिल्ली : डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लकी ड्रा योजना की शुरुआत की है. नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत ने कहा कि 25 दिसंबर से अगले 100 दिनों तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिये जायेंगे. व्यापारियों को भी डिजि धन व्यापार योजना के तहत 50,000 रुपये दिये जायेंगे. कहा कि क्रिसमस से शुरू हो रही लकी ग्राहक योजना के तहत एनपीसीआइ की ओर से इनाम दिया जायेगा. 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ भी होंगे. इसमें विजेताओं को एक करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जायेगा. लकी ड्रा पर सरकार 350 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें