रैगिंग से छात्र की किडनी हुई खराब, 5 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 फरार

कोट्टायम (केरल) :सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में रैगिंग के एक मामले में आरोपी सात छात्रों में से पांच ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मामले में प्रथम वर्ष के एक छात्र का गुर्दा क्षतिग्रस्त हो गया था. पुलिस ने बताया कि कल रात पांच वरिष्ठ छात्रों ने चंगशेरी के नजदीक पुलिस उपाधीक्षक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 12:26 PM
feature

कोट्टायम (केरल) :सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में रैगिंग के एक मामले में आरोपी सात छात्रों में से पांच ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मामले में प्रथम वर्ष के एक छात्र का गुर्दा क्षतिग्रस्त हो गया था. पुलिस ने बताया कि कल रात पांच वरिष्ठ छात्रों ने चंगशेरी के नजदीक पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल सात छात्र आरोपी हैं जिनमें से दो अब भी फरार हैं.

नट्टाकोम स्थित पॉलिटेक्निम में दो दिसंबर की रात पुरुष छात्रावास में प्रथम वर्ष के आठ छात्रों के साथ कथित तौर पर वरिष्ठ छात्रों के एक समूह ने क्रूर ढंग से रैगिंग की थी. इनमें से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनमें से एक त्रिशूर जिले के इरिन्जालाकुड़ा का है और दूसरा एरनाकुलम जिले के चेरानाल्लूर का है. दोनों ही छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक छात्र की किडनी काफी डैमेज, 11 दिनों में 3 बार डायलिसिस

पुलिस ने बताया कि इनमें से इरिन्जालाकुडा के छात्र के गुर्दे को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने छात्र के गुर्दे के क्षतिग्रस्त होने की बात पता चलने के बाद उसे डायलिसिस पर रखा जहां पिछले 11 दिनों में तीन बार उसका डायलिसिस किया जा चुका है. आरोपियों ने कथित तौर पर पीडि़त को शराब पीने के लिए मजबूर किया था जिसमें कुछ हानिकारक पाउडर मिला हुआ था. उन्होंने इन छात्रों के साथ करीब छह घंटे तक क्रूर ढंग से रैगिंग की थी.

आरोपी छात्र संस्‍थान से निलंबित

पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद से ही ये आरोपी फरार थे. उन्हें संस्थान से भी निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि दो छात्रों के दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराने के बाद अरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. इस बीच, राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी शिक्षा विभाग से कथित रैगिंग के मामले में रिपोर्ट मांगी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version