राहुल ने कहा कि आइटी के रिकार्ड में सहारा अफसरों का अक्तूबर, 2013 से फरवरी 2014 के बीच विभिन्न तिथियों को मोदी जी को 40 करोड़ रुपये भुगतान करने का दावा प्रदर्शित होता है. मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते, आयकर विभाग ने संबंधित कंपनी पर छापा भी मारा था. आयकर के दस्तावेज का जिक्र करते हुए राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि बिरला समूह ने भी मोदी (सीएम रहते)को 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
राहुल ने कहा कि यह रिकार्ड आयकर विभाग के पास पिछले ढाई वर्षों से है. विभाग ने इस मुद्दे की जांच करने की भी सिफारिश की है. उन्होंने सवाल किया, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इस मामले की जांच क्यों नहीं की गयी? हम जानना चाहते हैं कि क्या यह सच है कि सहारा ने मोदी जी नौ बार पैसा दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी नागरिकों की ईमानदारी पर संदेह करते हैं, उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे पर संदेह करते हैं और उन्हें कतार में खड़े होने को मजबूर करते हैं. जनता के समक्ष मोदी जी से पूछा कि क्या यह सूचना सही है या नहीं. और यदि यह सच है, ताे कब तक जांच गठित करेंगे. राहुल ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है.
गंगा तो मैली हो गयी : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि गंगा तो मैली हो गयी, इसलिए गंगा की सफाई के लिए अभियान चलाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारे मन में पीएम मोदी जी के लिए बहुत इज्जत है. राहुल जी पूछ रहे हैं कि मोदी जी ने सहारा से पैसा लिया या नहीं ? क्या यह दस्तावेज आयकर विभाग के पास है या नहीं, क्या मोदीजी जांच करायेंगे?
आडवाणी की तरह मोदी दें इस्तीफा : आप
आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजतक भ्रष्टाचार के किसी मामले में प्रधानमंत्री का नाम सीधे-सीधे नहीं आया था. उन्होंने मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआइटी बनाने की मांग की. पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि आडवाणी जी का नाम जब जैन हवाला मामले में आया था, तब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
जरूरत पड़े तो सीबीआइ जांच हो : तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इन आरोपों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा,’राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर लगाये गयेआरोपों की हम पूरी तरह जांच की मांग करते हैं. जरूरत पड़े, तो इस मामले की सीबीआइ जांच भी होनी चाहिए.
आरोप गंभीर हैं, जांच हो : माकपा
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पर ‘निजी राजनीतिक भ्रष्टाचार’ के आरोप लग रहे हैं, जबकि वह अपनी चिरपरिचित ‘पाखंडपूर्ण शैली में’ काले धन और भ्रष्टाचार से लड़ने पर उपदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सहारा डायरियां एवं मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन पर लगे आरोप बहुत गंभीर हैं तथा उनकी जांच होनी चाहिए.’
सुप्रीम कोर्ट ने कहा :सिर्फ आरोप, साक्ष्य नहीं
एनजीओ कॉमन काज ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पीआइएल दायर की थी. पिछले सप्ताह प्रधान न्यायाधीश मनोनीत न्यायमूर्ति जेएस खेहर ने मामले की सुनवाई करने से मना कर दिया था. कहा िक साक्ष्य नहीं है, िसर्फ पीएम पर आरोप है. पीठ ने वकील प्रशांत भूषण से साक्ष्य देने को कहा, ताकि वह इस बारे में निर्णय कर सके कि क्या याचिका स्वीकार की जा सकती है.
आरोप शर्मनाक व गलत, मोदी गंगा जैसे पवित्र : भाजपा
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों को सीरे से खारिज करते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री को गंगा की तरह पवित्र बताया, जबकि राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले का आरोपी करार दिया. भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी वैसे प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं जो गंगा की तरह पवित्र हैं. प्रधानमंत्री पाक, साफ और निहायती ईमानदार व्यक्ति हैं और दनपर राहुल गांधी ने जो भी आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है. प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार और घोटालों में घिरा हुआ है. वे अनाप शनाप बयान अपनी कुंठा छुपाने के लिए दे रहे हैं. हार की हताशा में राहुल गांधी ऐसे आरोप लगा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में जांच के दायरे में है.