नजीब जंग के अचानक इस्तीफे की जानकारी शायद केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी नहीं थी. गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि दो दिन पहले जब उनकी जंग से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया था. उनके इस्तीफे के बारे में मुझे मीडिया से जानकारी मिली. सूत्रों ने कहा कि उप राज्यपाल ने गृह सचिव को सूचित किया था कि वह 25 दिसंबर से एक जनवरी के बीच निजी दौरे पर गोवा जा रहे हैं.
मालूम हो कि उपराज्यपाल और दिल्ली की आप सरकार के बीच लंबे समय से जंग चल रहा था. यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिसमें दिल्ली सरकार के अधिकारों का मामला भी था. ऐसे में इस अटकल को बल मिल रहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे दिल्ली में निर्वाचित सरकार की शक्तियों को लेकर अगले माह आनेवाले शीर्ष अदालत के फैसले से जुड़ा हो सकता है. माना जा रहा है कि जंग वापस शिक्षा के क्षेत्र में जायेंगे.
जंग के इस्तीफे के खबर आते ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे जिसपर लोगों की प्रतिक्रिएं आने लगी हालांकि जंग के इस्तीफे पर चर्चा से ज्यादा लोगों ने केजरीवाल का मजाक बनाना बेहतर समझा.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ”ये अच्छा है, अब केजरीवाल जी साबित करें कि उपराज्यपाल दिल्ली में काम नहीं करने दे रहे थे. अरेरेरे, केजरीवाल जी तो दिल्ली में हैं ही नहीं.”
यामिनी ने ट्वीट किया कि , ”राजनीति ऐसी शह है जिसमे नजीब हारते, अजीब जीतते हैं पर गरीब जनता होती है….
रंजना ने ट्वीट किया, ”पहले सरजी (केजरीवाल को ट्रोल्स द्वारा दिया गया नाम) को काम नहीं करने दे रहे थे और अब तो काम ही छीन लिया…जनता माफ़ नहीं करेगी मोदी जी…
अरमान ने ट्वीट किया कि #NajeebJung जी का सबर जवाब दे ही गया… LG जब पागल ,ड्रामा पार्टी से तंग हो गए तो ख़ुद हिसाब लगाओ केजरीवाल के घर वाले कैसे झेलते होंगे…
लोकेश ने ट्वीट किया तो क्या अब दिल्ली में जंग ख़त्म….!! #NajeebJungResigns
तुषार लिखते हैं कि लगता है जंग साहब को लग दया की सूतिए मुख्यमंत्री के साथ काम करने से अच्छा है इस्तीफा देकर दूसरे काम किए जाएं… गये यह तो…