मन की बात में पीएम मोदी का साफ संदेश, अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ चलेगी जंग

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कहा कि नाेटबंदी के बाद देश मेंं डिजिटल ट्रांजेक्शन में200 से 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ अभियान चलेगा. इसके लिएपुराने कानून को और सख्त किया जा रहा है. जल्द ही यह कानून अपना काम श्सुरू करेगा.पीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 11:13 AM
feature

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कहा कि नाेटबंदी के बाद देश मेंं डिजिटल ट्रांजेक्शन में200 से 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ अभियान चलेगा. इसके लिएपुराने कानून को और सख्त किया जा रहा है. जल्द ही यह कानून अपना काम श्सुरू करेगा.पीएम ने कहा, जनता सरकार के फैसले के साथ है. कालेधन के खिलाफ छापेमारी और इतनी मात्रा में कालेधन की बरामदगी जनता से मिल रही जानकारी की बदौलत संभव हुई है. लोग उनके वेबसाइट और एप्सपर लगातार सूचनाएं शेयर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के बाद आज दूसरी बार मन की बात की. उन्होंने आज अपने मन की बात में कालेधन, डिजिटल ट्रांक्शन, दिव्यांगों और युवाओं पर फोकस किया.

ऐसे पता चल रहा है कालेधन का

पीएम मोदी ने कहा कि आयकर विभाग के लगातार सटीक छापों का सिक्रेट जनता का सहयोग है. लोग लगातार सामने आ रहे हैं कालेधन कालेधन का पता बता रहा हैं.

पीएम मोदी ने क्रिकेट और हॉकी में मिली जीत की चर्चा की. उन्होंने कहा, देशवासियों को उन पर (खिलाड़ियों पर) गर्व है. यह उपलब्धि भारत के खेल के लिए शुभ संकेत है. मैं सभी खिलाडि़यों का ह्दय से अभिनंदन करता हूं .

क्रिसमस की बधाई के साथ्मदन मोहन मालवीय और अटल को किया याद

पीएम ने क्रिसमस पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने ईसा मसीह से जुड़ी एक कहानी भी सुनायी. पीएम ने मदन मोहन मालवीय को याद कर उन्हें उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्म दिन पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘अटल जी ने हर एक भूमिका में एक आदर्श प्रस्तुत किया है. मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं. अटल जी के साथ अनेक यादें हैं. आज सुबह जब मैंने ट्विट किया, तो एक वीडियो भी मैने शेयर किया है. इससे पता चलेगा कि वे कार्यकर्ताओं को कितना प्रेम करते थे.’

.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version