सबरीमाला : भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध पहाडी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड के कारण आज शाम ‘मामूली भगदड़’ होने से आंध्र प्रदेश के कम से कम 20 श्रद्धालु घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पथानामथिट्टा की जिलाधिकारी आर गिरिजा ने बताया कि भारी भीड़ के कारण सन्निधानम और मल्लिकापुरा के बीच रस्सी से बना बेरिकेड टूट गया और रस्सी का सहारे से खड़े लोग एक दूसरे पर गिर पड़े. उन्होंने बताया कि घायल सभी श्रद्धालुओं को पहले सन्निधानम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया जबकि तीन अन्य को पद्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों के सिर और पसलियों में चोट आयी है लेकिन उन्हें होश है.
संबंधित खबर
और खबरें