सबरीमाला में भगदड़ से 20 श्रद्धालु घायल, दो की हालत गंभीर

सबरीमाला : भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध पहाडी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड के कारण आज शाम ‘मामूली भगदड़’ होने से आंध्र प्रदेश के कम से कम 20 श्रद्धालु घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पथानामथिट्टा की जिलाधिकारी आर गिरिजा ने बताया कि भारी भीड़ के कारण सन्निधानम और मल्लिकापुरा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 9:22 PM
feature


सबरीमाला
: भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध पहाडी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड के कारण आज शाम ‘मामूली भगदड़’ होने से आंध्र प्रदेश के कम से कम 20 श्रद्धालु घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पथानामथिट्टा की जिलाधिकारी आर गिरिजा ने बताया कि भारी भीड़ के कारण सन्निधानम और मल्लिकापुरा के बीच रस्सी से बना बेरिकेड टूट गया और रस्सी का सहारे से खड़े लोग एक दूसरे पर गिर पड़े. उन्होंने बताया कि घायल सभी श्रद्धालुओं को पहले सन्निधानम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया जबकि तीन अन्य को पद्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों के सिर और पसलियों में चोट आयी है लेकिन उन्हें होश है.

उन्होंने बताया कि 41 दिन के मंडला पूजा की समाप्ति से पहले आज यहां काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया कि कल शाम मंडला पूजा में भगवान अयप्पा द्वारा पहने जाने वाले पवित्र गहनों ‘थंगा अंगि’ को मंदिर में पहुंचाने के लिए एक यात्रा निकाली गयी थी, जिसमें लोगों की भीड़ उमड पड़ी. मंडला पूजा से चार दिन पहले यह यात्रा अरनमाला के श्री पार्थसारथी मंदिर से शुरू की जाती है. देवास्वम् मंत्री कडाकंपाली सुरेन्द्रन ने बताया कि थंगा अंगि लाये जाने के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड थी. उन्होंने बताया कि भगदड़ से पहले वह मंदिर में थे और थंगा अंगि की दीप आराधना के बाद वह वहां से निकल गये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version