वित्तमंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को देश का बजट पेश करने वाले हैं. नोटबंदी के बाद इस बजट पर सबकी नजर टिकी है. नोटबंदी के कारण बाजार खस्ताहाल है, उसमें सुधार करने के लिए और उसे पटरी पर लाने के लिए सरकार किस तरह की योजना लायेगी यह जानने को पूरा देश इच्छुक है. जानकारों की मानें तो इस बजट में सरकार डायरेक्ट टैक्स में बड़े बदलाव कर सकती है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 25 प्रतिशत पर लाना चाहती है. इसके लिए डायरेक्ट टैक्स में बदलाव किया जायेगा. इकोनॉमिक्स टाइम्स की मानें तो सरकार इस बजट में डायरेक्ट टैक्स पर फोकस करेगी. चूंकि अगले साल से जीएसटी लागू हो जायेगा, इसलिए अप्रत्यक्ष टैक्स में कुछ खास नहीं होगा.
संबंधित खबर
और खबरें