थोड़ी देर में उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में चुनाव तारीखों का एलान कर सकता है चुनाव आयोग

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग की आज दिन में 12 बजे दिल्ली में एक अहम प्रेस कान्फ्रेंस है. इस प्रेस कान्फ्रेंस में चुनाव आयोग पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. संभावना है कि चुनाव की तारीखें फरवरी महीने में पड़ सकती है. चुनाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 8:59 AM
feature

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग की आज दिन में 12 बजे दिल्ली में एक अहम प्रेस कान्फ्रेंस है. इस प्रेस कान्फ्रेंस में चुनाव आयोग पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. संभावना है कि चुनाव की तारीखें फरवरी महीने में पड़ सकती है. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लग जायेगी. उत्तरप्रदेश व पंजाब के तेज राजनीतिक घटनाक्रम के कारण देश भर की नजर उस पर टिकी है.इन पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कई प्रमुख नेताओं की अग्निपरीक्षा होगी. इनकेप्रमुख नाम हैं : नरेंद्र मोदी,अमितशाह, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, मायावती, अमरिंदर सिंह, हरीश रावत.

उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. हालांकि मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने के लिए कांग्रेस जोर लगाये हुए है. राज्य में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में अंतरकलह चरम पर है. पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच पार्टी संगठन पर कब्जे को लेकर कलह जारी है. ऐसी स्थिति को चुनावी सर्वे में भी सपा के लिए नुकसानदेह बताया जा रहा है, हालांकि निर्विवाद रूप से अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.

पंजाब में भी त्रिकोणीय मुकाबला है. वहां सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल-भाजपा का मुकाबला कांग्रेस व आम अादमी पार्टी से है. दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता में आने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत लगा कर रखी है. अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी अपने अंदरूनी कलह से परेशान है. इस कारण वहां पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं, कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, जिसके साथ इस बार भाजपा छोड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू भी हैं.

गोवा में सत्ताधारी भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है. हालांकि आम आदमी पार्टी वहां मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरा जोर लगाये हुए है. आम आदमी पार्टी नेएल्विस गोम्सकोगोवा में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, हालांकि उन पर अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं. एल्विस गोम्स पूर्व में आइजी जेल के पद पर रह चुके हैं.

उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा के बीच मुकाबला है. फिलहाल उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार है. मणिपुर में ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार है और वहां इस बार चुनाव में आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला अपना संगठन बना कर चुनाव लड़ रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version