नयी दिल्ली : रोज वैली चिटफंड घोटाले मे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी का मामला गरम हो चुका है. मामले को लेकर जहां तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह से भड़क गई है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. तृणमूल सांसद बुधवार को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे, तो वहीं ममता बनर्जी कोलकाता में मार्च करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और इसे ‘‘बदले की राजनीति’ वाली कार्रवाई बताया. मोदी के कटु आलोचक केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के पीछे मूल कारण यह है कि तृणमूल कांग्रेस ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर किए जाने का विरोध किया था.
केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के केंद्र के फैसले का मुखर विरोध कर रही हैं. दोनों नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर संयुक्त प्रदर्शन भी किए हैं. आप नेता ने ट्वीट किया, ‘‘यह मोदी जी की बदले की राजनीति है. उनका संदेश है… अगर किसी ने नोटबंदी के खिलाफ बोला तो छोडेंगे नहीं. वाकई निंदनीय.’ लोकसभा सदस्य बंदोपाध्याय को सीबीआई ने रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कल गिरफ्तार किया था.
टीएमसी कार्यकताओं ने किया भाजपा कार्यालय पर हमला
लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआइ ने मंगलवार को रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार किया. इससे गुस्साये तृणमूल समर्थकों ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गये. वहीं, दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू हो गया. गिरफ्तारी से आक्रोशित तृणमूल के अनेक कार्यकर्ता मध्य कोलकाता स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव किया, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये और वहां खड़ी आधा दर्जन कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. बंदोपाध्याय तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के विश्वास पात्र माने जाते हैं. गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो वह पकड़ा जायेगा.
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने दावा किया कि हमले में उनकी पार्टी के 15 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. प्रदर्शन जारी रहने के मद्देनजर सीआरपीएफ की एक टुकड़ी को भाजपा कार्यालय और उसके कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रवाना किया गया. हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील की है कि वह सीआरपीएफ को भेजे ताकि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
चार घंटे तक पूछताछ : सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि बंदोपाध्याय तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सांसद हैं, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर इस घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. बंदोपाध्याय को चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया. इससे पहले तापस पाल को गिरफ्तार किया गया था. बंदोपाध्याय रोज वैली प्रायोजित विदेश दौरों के संबंध में उचित जवाब नहीं दे सके और उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया.
चुनौती देती हूं कि मुझे गिरफ्तार करें : ममता
तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पर सीबीआइ, इडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करने का आरोप लगाया, जिन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठायी है. उन्होंने कहा कि मेरे पास यह भी सूचना है कि पीएम मोदी तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेताओं की गिरफ्तारी चाहते हैं. सब पीएमओ के इशारे पर हो रहा है. मैं खुलेआम उन्हें चुनौती देती हूं कि मुझे गिरफ्तार करें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी