नयी दिल्ली : उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का एलान आज हो गया. इसके साथ ही इन राज्यों की अगली संभावित सरकार किस दल या गंठबंधन की होगी, इसे लेकर आंकड़ों को टटोलने का दौर तेज हो गया है.एबीपी, लोकनीति और सीएसडीएस के सर्व के मुताबिक उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बीजेपी अच्छा करती दिख रही है.उत्तराखंड में सत्ता कांग्रेस के हाथ से निकलती दिख जान पड़ रही है, जबकि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में विभाजन नहीं भी होता है, तो भी अखिलेश यादव को सत्ता में लौटने के लिए कम-से-कम एक चौथाई सीटों का समर्थन पाने के लिए दूसरे दलों या निर्दलीय को मनाना पड़ सकता है. यहां किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा और राज्य त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ सकती है. भाजपा उत्तराखंड में दुबारा लौटती रही है. पंजाब भाजपा-अकाली दल की झोली में जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें