जम्मू : हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के पिछले वर्ष आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में 17 एके राइफल सहित करीब 66 हथियार और सात हजार गोलियां लूटी जा चुकी हैं. राज्य के गृह मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक आतंकवादियों और भीड के संदिग्ध लोगों ने थाने और पुलिसकर्मियों पर हमला कर 66 हथियार लूट लिए जिनमें 17 एके राइफल, 23 एसएलआर राइफल, 14 इनसास राइफल, छह पिस्तौल, एक .303 राइफल, एक कार्बाइन, तीन यूबीजीएल थ्रोअर और एक टीजर गन शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें