जम्मू-कश्मीर : अखनूर में इंजीनियरिंग फोर्स के कैंप पर आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अखनूर में जीआरईएफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) के कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जो वहां मजदूर के तौर पर काम करते थे. सेना के इंजीनियरिंग डिविजन का यह कैंप एलओसी के काफी पास है. सूत्रों के अनुसार पाक अधिकृत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 7:36 AM
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अखनूर में जीआरईएफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) के कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जो वहां मजदूर के तौर पर काम करते थे. सेना के इंजीनियरिंग डिविजन का यह कैंप एलओसी के काफी पास है. सूत्रों के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर ये आये आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना रात दो बजे की बतायी जा रही है. जिस समय पहरे पर तैनात सिपाहियों की ड्यूटी बदलती है उसी समय यह हमला किया गया है.
#UPDATE: The three persons killed in terror attack on GREF camp in Akhnoor (J&K), worked as labourers with GREF.
हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश जारी है. कैंप के पास सेना के जवानों को तैनात किया गया है. पूरे इलाके में सर्ज अभियान चलाया जा रहा है. सेना आतंकवादियों को घेरकर पकड़ने का प्रयास कर रही है.
J&K: Akhnoor on high alert after attack; search ops underway (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/FWZ98Czhly
इस हमले के बाद बार्डर का पूरा इलाका सील कर दिया गया है. सीमा से सटे बाकी कैंपों के लिए भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि एलओसी के पास आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों को पता चला है. ग्रामीणों के अनुसार कुछ संदिग्ध लोग इलाके में देखे गये हैं. कुछ आतंकवादी घुसपैठ की भी कोशिश में हैं. हमले की जिम्मेवारी अभी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है.