श्रीनगर/ नयी दिल्ली : कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है. कश्मीर घाटी रविवार को तीसरे दिन भी देश के बाकी हिस्से से कटा रहा, क्योंकि पिछले पांच दिनों से कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला, किन्नौर, कुफरी, फागू और नारकंडा में भी करीब 45-55 सेमी बर्फ गिरी, जिससे आसपास के इलाके मोटी बर्फ की चादर से ढक गये हैं. इधर, उत्तराखंड के नैनीताल में भी बर्फबारी हुई है. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है. जबकि, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से पांच ज्यादा है.
संबंधित खबर
और खबरें