जानिए! कौन से ट्विट पर भड़क गयीं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज

नयी दिल्‍ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज छोटी-छोटी जानकारियों पर भी लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं. उनकी इस छवि का फायदा उठाने का प्रयास एक व्‍यक्ति को महंगा पड़ सकता है. ट्विटर के जरिए सुषमा ने कई लोगों को देश और विदेश में मदद पहुंचायी है. एक आईटी कर्मचारी ने रेलवे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 8:46 AM
feature

नयी दिल्‍ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज छोटी-छोटी जानकारियों पर भी लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं. उनकी इस छवि का फायदा उठाने का प्रयास एक व्‍यक्ति को महंगा पड़ सकता है. ट्विटर के जरिए सुषमा ने कई लोगों को देश और विदेश में मदद पहुंचायी है. एक आईटी कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी करने वाली अपनी पत्‍नी के ट्रांसफर के लिए सुषमा को ट्विट कर दिया. पत्‍नी का ट्रांसफर तो नहीं हुआ लेकिन वह शख्‍स परेशानी में पड़ता जरुर नजर आ रहा है.

पुणे स्थित आईटी कंपनी में काम करने वाले स्मित राज की पत्नी रेलवे में काम करती हैं और उनकी पोस्टिंग झांसी में है. पत्नी के ट्रांसफर के लिए स्मित ने सुषमा को ट्विट कर दिया. स्मित ने लिखा, ‘क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी. मेरी पत्नी झांसी में रेलवे कर्मचारी है और मैं यहां पुणे में काम करता हूं. हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं.’

इस ट्विट पर सुषमा भड़क गयीं और उन्‍होंने जवाब दिया कि ‘अगर तुम या तुम्हारी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते, तो इस तरह ट्विटर पर ट्रांसफर की अर्जी देने के लिए सस्पेंड कर देती.’ सुषमा ने इस ट्विट को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फारवर्ड कर दिया. सुरेश प्रभु ने लिखा, ‘यह मामला मेरी जानकारी में लाने के लिए धन्‍यवाद सुषमा जी. ट्रांसफर का काम मैंने अपने मंत्रालय में रेलवे बोर्ड को दे रखा है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मैंने इस मामले पर नियम के मुताबिक ऐक्शन लेने को कहा है.’

विदेश में मुसीबत में हैं? भारतीय मिशन को ट्वीट करें : सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि विदेश में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें और उन्हें भी टैग करें ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर शिकायत निवारण पर निगरानी रख सकें. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत-प्राधिकारी को ट्वीट करें और इसे एट सुषमा स्वराज पर टैग कर दें. यह आपात स्थिति में समय बचाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आपके ट्वीट पर व्यक्तिगत तौर पर उनकी प्रतिक्रिया की निगरानी कर सकूंगी. आपात स्थिति के मामले में कृपया हैशटैग एसओएस का जिक्र करें.’ सुषमा ने अपनी टाइमलाइन पर भारतीय मिशनों के हैंडलों की सूची को भी साझा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version