आज देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे पीएम, जानें क्या है खास

गांधीनगर :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र की ऑपरेशन चालू होने से देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा. 11 जनवरी कोे वित्त मंत्री अरुण जेटली व रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल वैश्विक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 4:58 PM
an image

गांधीनगर :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र की ऑपरेशन चालू होने से देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा. 11 जनवरी कोे वित्त मंत्री अरुण जेटली व रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल वैश्विक वित्तीय बाजार में व्यापार संभावनाओं पर सेमीनार को संबोधित करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र के खुलने के एक साल के अंदर ही 50 अरब डॉलर के व्यापार की उम्मीद है

क्या है गिफ्ट सिटी

अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच गिफ्ट सिटी है. 886 एकड़ में फैले देश का सबसे पहला स्मार्ट सिटी माना जा रहा है. हालांकि इसका निर्माण कार्य भी अब भी जारी है. प्रधानमंत्री 9 जनवरी को इंटरनेशल फाइनेंस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. गिफ्टी सिटी का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता का अधारभूत संरचना प्रदान करना है. मुंबई, गुड़गांव और बेंगलुरू में बढ़ती आबादी के वजह से कंपनियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

गिफ्ट सिटी में स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंटरनेशनल एजुकेशन जोन, इंटिग्रेटड टाउनशिप,इंटरटेनमेंट जोन . सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया,स्टॉक एक्सचेंज और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का दफ्तर होगा. गिफ्ट सिटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में ही रखी गयी थी.इसके निर्माण में 70,000 करोड़ रुपये की खर्च का अनुमान था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version