नयी दिल्ली : संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) नोटबंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय व रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल का जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर प्रधानमंत्री को भी अपने समक्ष बुला सकती है. समिति ने वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के गवर्नर को नोटबंदी को लेकर विस्तृत प्रश्नावली भेजी है.नोटबंदी को लेकर 20 जनवरी को पीएसी बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल, वित्त सचिव अशोक लवासा और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को बुलाया गया है. पीएसी के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता केवी थॉमस ने कहा कि हमने जो सवाल उन्हें भेजे थे, उनका जवाब अब तक नहीं मिला है. संभवत: 20 जनवरी तक मिलेंगे, जिस पर विस्तार से चर्चा होगी. प्रधानमंत्री को बुलाने के सवाल पर थॉमस ने कहा कि यदि सभी सदस्य सर्वसम्मति से तय करते हैं, तो हम उन्हें भी बुला सकते हैं. पीएसी ने नोटबंदी के इस अहम मुद्दे पर खुद ही संज्ञान लिया है. मालूम हो कि पीएसी कैग की रिपोर्ट की जांच-परख करती है.
संबंधित खबर
और खबरें