नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी स्वदेश वापस आ चुके हैं. उनकी वापसी के साथ दिल्ली में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के अंदर की राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. राहुल गांधी के एजेंडे में उत्तरप्रदेश व पंजाब सबसे ऊपर है. इसके साथ ही उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर की चुनावी जंग भी उनकी प्राथमिकता है. कांग्रेस के पुनर्जीवन के लिए उत्तरप्रदेश में उसकी प्रासंगिकता जरूरी है, ऐसे में उसके रणनीतिकार भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए किसी भी संभावित विकल्प को अपना सकते हैं. इसके मद्देनजर राहुल आज दिन में अपने पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठककरनेवाले हैं, हालांकि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे व पार्टी उपाध्यक्षराहुलगांधी से मिलने उनके आवास पहुंचीं.सोनिया के राहुल के आवास पहुंचने के कुछ देर बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके आवास मुलाकात के लिए पहुंचीं.
संबंधित खबर
और खबरें