नयी दिल्ली/चेन्नई : जलीकट्टू पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रतिबंध हटाने को लेकर कोई रास्ता नहीं निकलने के बाद पूरे राज्य में प्रदर्शनकारी भड़क गये और मोदी विरोधी रुख अपना लिया. प्रदर्शनकारियों ने चेन्नई, मदुरै, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली, कन्याकुमारी समेत दर्जनों जिलों में रैलियां निकाली और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोकीं और सड़क को जाम कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें