मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच रिश्ते तल्ख होते जा रहा हैं. शिवेसना ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है. सूत्रों की मानें तो दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर पेंच अटका था. इसके बावजूद भी दोनों के बीच गठबंधन के संकेत मिल रहे थे. अचानक कार्यकर्ता सम्मलेन में उद्धव ठाकरे ने एलान कर दिया कि शिवसेना बीएमसी चुनाव में अकेले लड़ेगी. इतना ही नहीं उन्होंने इसी मंच से भाजपा को चुनाव में देख लेने की धमकी भी दे दी.
संबंधित खबर
और खबरें