कश्मीर : गुरेज सेक्टर में मिले चार और जवानों के शव, मृतकों की संख्या 14 पहुंची
नयी दिल्ली : दक्षिण कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हुए हिमस्खलन में लापता हुए सैनिकों में से चार और जवानों का आज शव मिला. इस प्रकार मृतक जवानों की संख्या 14 पहुंच गयी. कल ही हिमस्खलन में 10 जवानों की मौत होने की खबर आयी थी, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 11:49 AM
नयी दिल्ली : दक्षिण कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हुए हिमस्खलन में लापता हुए सैनिकों में से चार और जवानों का आज शव मिला. इस प्रकार मृतक जवानों की संख्या 14 पहुंच गयी. कल ही हिमस्खलन में 10 जवानों की मौत होने की खबर आयी थी, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया था. उन्होंने लिखा था कि वे जवानों की मौत से बहुत दुखी हैं.
Bodies of four missing soldiers recovered from #avalanche site in #Gurez sector of Kashmir; death toll reaches 14: Police.
बांदीपुर जिले के गुरेज सेक्टर मेंबुधवारकी शाम नियंत्रण रेखा के पास सैन्य शिविर के हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन सैनिकों की मौत हो गयी. फिर उसी दिन दूसरे हिमस्खलन ने गुरेज सेक्टर की ओर जा रही सेना की गश्ती टुकड़ी को चपेट में ले लिया था. मौके सेगुरुवारको सात शव बरामद हुए.
फिर आज शुक्रवार को चार और शवों की बरामदगी हुई है. पुलिस ने इसकी पुष्टि न्यूज एजेंसी पीटीआइ से की है.
गुरेज सेक्टर श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई आठ हजार किलोमीटर है. यह इलाका पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटा हुआ है, इसलिए यहां हमेशा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक हिमस्खलन की और घटनाएं घट सकती हैं.