कांग्रेस आखिरी सांस में गुजारा करता हुआ दल : नरेंद्र मोदी

जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जालंधर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभामें उन्होंने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने पंजाब को वीरों की, त्याग और बलिदान की धरती बताते हुए कहा, पंजाब की आन बान और शान भारत का माथा ऊंचा करता है. ... उन्होंने विपक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 4:43 PM
feature

जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जालंधर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभामें उन्होंने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने पंजाब को वीरों की, त्याग और बलिदान की धरती बताते हुए कहा, पंजाब की आन बान और शान भारत का माथा ऊंचा करता है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन पंजाब के नौजवानों की छवि को पूरी दुनिया में खराब किया गया है. जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि वो दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत ना करें. पीएम मोदी ने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पता नहीं चल रहा है कि इसका रंग क्या है, रूप क्या है, दिशा क्या है. यह सत्ता के बिना ऐसे छटपटा रहे हैं जैसे पानी के बगैर मछली छटपटाती है.

यूपी की राजनीति पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस महीनों तक गांव- गांव रथ यात्रा लेकर गयी समाजवादी पार्टी को कोसा, इसके बाद उन्होंने देखा कि इससे काम नहीं चल रहा है जनता स्वीकार नहीं कर रही. फिर देखा परिवार में फूट पड़ गयी है तो अपना माथा बीच में डाल दिया. कांग्रेस एक बिती हुई बात है आखिर सांस में अपना गुजारा करता हुआ दल है.

मोदी ने कहा, पंजाब दोबारा प्रकाश सिंह बादल को सीएम की कुरसी पर देखना चाहती है. उन्होंने पंजाब के लिए बहुत कुछ किया है.मोदी ने कांग्रेस की ओर संकेत करते हुए कहा, जोनाव डूब गयी है जिसमें कुछ बचा नहीं क्या पंजाब के लोग ऐसीनाव में कदम रखेंगे. विनाश की राजनीति 70 साल तक देश ने देखी है. अब विकास की राजनीति होगी.

पीएममाेदी ने इस सभा से कई मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान को मिलने वाले सिंधु नदी के पानी का जिक्र करेत हुए कहा कि हम वो पानी पंजाब के लिए लायेंगे. ओरओपी पर भी उन्होंने कहा कि यह मुद्दा 48 सालों से लटका था इसे हमने सुलझाया. कई लोग बहुत परेशान हैं, उनकी सारी कमाई चली गयी. सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी पंजाब के हर परिवार में नजर आती है. तीन महीने मुझ पर क्या क्या जुर्म हुए हैं मैं ही जानता हूं. उन्होंने कहा कि मोदी जुर्म के आगे नहीं झुकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version