BMC चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हो सकता है शिवसेना-एमएनएस गंठबंधन

मुंबई : वृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच ब्रेकअप हो चुका है और अब चुनाव में शिवसेना ने भाजपा को हराने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है. अब खबर आ रही है कि भाजपा को मात देने के लिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ हाथ मिला सकते हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 2:34 PM
an image

मुंबई : वृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच ब्रेकअप हो चुका है और अब चुनाव में शिवसेना ने भाजपा को हराने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है. अब खबर आ रही है कि भाजपा को मात देने के लिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ हाथ मिला सकते हैं.

बीएससी चुनाव को लेकर राज ठाकरे ने शिवसेना के साथ गंठबंधन के लिए उद्धव ठाकरे के पास प्रस्‍ताव भेजा है. प्रस्‍ताव को लेकर एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर मातोश्री पहुंचे. हालांकि खबर है कि बाला नांदगांवकर के साथ उद्धव की मुलाकात नहीं हो पायी और एमएनएस नेता को खाली हाथ वापस लौट जाना पड़ा. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना को बिना शर्त समर्थन का प्रस्‍ताव दिया है.

एमएनएस ने चुनाव में केवल भाजपा को रोकने के लिए शिवसेना के साथ गंठबंधन बनाना चाहती है कोई भी सीट की मांग नहीं रखी है.गौरतलब हो कि राज ठाकरे और उद्धव के बीच राज्‍य में कांटे की टक्‍कर रहती है. दोनों भाई एक-दूसरे के धूर विरोधी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version