अहमदाबाद : अहमदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी को टीवी कैमरा के सामने अचार लपेटे हुए करेंसी नोट खाने के लिए मजबूर करने को लेकर एक स्थानीय एनजीओ के 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने आज मामला दर्ज किया. इस अधिकारी के कथित तौर पर भ्रष्ट होने को लेकर उसके खिलाफ यह हरकत की गई. चूंकि कवरेज के लिए मीडिया को बुलाया गया था, इसलिए घटना को कुछ स्थानीय चैनलों ने प्रसारित भी किया. पीडित धरमीन व्यास की शिकायत पर वस्त्रपुर पुलिस ने ‘लोक रक्षक सेवा समिति’ के 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. व्यास अहमदाबाद नगर निगम के न्यू वेस्ट जोन के प्रोफेशनल टैक्स डिपार्टमेंट में सहायक प्रबंधक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें