कोहिमा :नागालैंडके स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ राज्य में तीखा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. विरोध-प्रदर्शनकेदौरानभड़कीहिंसा में दीमापुर में दोलोगों की मौत हो गयी हैऔर पद्रशर्नकारियों ने कई प्रमुख सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने कल कोहिमा नगर पालिका परिषद भवन, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय व उत्पाद कार्यालय भवन में आग लगा दी, वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय एवं उपायुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ की.इसकेअलावा कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दियागयाहै. बिगड़ते हालातकेमद्देनजरकोहिमा में सेना तैनात कर दीगयीहै.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने राज्य मेंभड़कीहिंसा पर कहा है कि हमें नागालैंड के मुख्यमंत्री को बचाना है. हम जनता की भावनाओं को समझते हैं, लेकिन कैबिनेट पर हमला नहीं करना चाहिए. जनता से हम अपील करते हैं कि वह सरकार से बात करे. आज दोपहर बाद गृहमंत्रालय में नागालैंड व मणिपुर के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय वार्ता होगी, जिसमें संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें