चेन्नई : अन्नाद्रमुक के पार्टी विधायकों की एक अहम बैठक कल यहां पार्टी मुख्यालय में बुलायी गयी है. मालूम हो कि इससे पहले कल ही पार्टी महासचिव वीके शशिकला पार्टी में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए संगठन में कुछ अहम बदलाव किये और अपनी पसंद को लोगों को अहम पदों पर बैठाया. शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के कुछ पूर्व मंत्रियों एवं एक पूर्व महापौर सहित शीर्ष नेताओं को पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति किया था. ऐसे में अब अन्नाद्रमुक विधायक दल की बैठक बुलाने पर राजनीतिक प्रेक्षकों की नजरें टिकी हैं और इसे संगठन-सरकार के सत्ता केंद्र में संभावित बदलाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें