जम्मू कश्मीर : मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गये, जबकि अभियान के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के अमरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 4:58 PM
feature

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गये, जबकि अभियान के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के अमरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई, नतीजतन दो आतंकवादी मारे गये. बहरहाल, मारे गये आतंकवादियों की पहचान और किस समूह से वे जुड़े थे, यह सुनिश्चित करना बाकी है.

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया और एक अन्य अधिकारी को भी चोट आई.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी की जगह से अन्य सामान के साथ बरामद हथियार भी बरामद किये गये. इनमें एक एके राइफल और एक पिस्तौल शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version