नयी दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट नेउपहार सिनेमा कांड मामले में गोपाल अंसल को एक साल की सजा सुनायी है. उन्हें सरेंडर करने के लिए एक महीने का वक्त दिया गयाहै. गोपाल पहले ही चार महीने की सजा काट चुके हैं.मालूम हो पिछले वर्षसुप्रीम कोर्ट ने 30-30 करोड़ मुआवजे के बाद अंसल बंधुओं को रिहा कर दिया था. सीबीआई और पीड़ितों के लिए लड़ने वाली संस्था ने इस मामले पर पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिस पर आय यह फैसला आया. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल की सजा बढ़ा दी. सुशील अंसल की सजा में कोई बदलाव नहीं हुआ उनकी सजा बढ़ाने से इनकार कर दिया गया. उनकी तबीतय और उम्र के लिहाज से यह फैसला लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें