हरिद्वार : उत्तराखंड के लिये अगले पांच सालों की अवधि को किसी 16 वर्षीय किशोर के विकास के लिये जरुरी समय जितना महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता से देवभूमि के नाम को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड फेंकने और उसकी जगह राज्य के अटलजी के स्वप्न को साकार करने वाली सरकार लाने को कहा. यहां रिषिकुल मैदान में आयोजित भाजपा की ‘विजय संकल्प रैली’ में मोदी ने कहा, ‘हर किसी के जीवन में 16 वां वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगले पांच साल भविष्य की बातों को निर्धारित करते हैं और अपने अस्तित्व के 16 वें वर्ष में उत्तराखंड के साथ भी यही बात है. अगले पांच साल वह दिशा निर्धारित करेंगे जिसमें इसे जाना है.’
संबंधित खबर
और खबरें