चेन्नई : तमिलनाडु में जारी राजनीतिक संकट के बीच केयर टेकर सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे की ओर और सांसदों का आकर्षण बढा है. रविवार को ओ. पनीरसेल्वम को तीन और सांसदों का समर्थन मिल जाने पर उनके खेमे को मजबूती मिली है. पार्टी के लोकसभा सांसदों- जयसिंह त्यागराज नटर्जी (तूतिकोरिन), सेंगूट्टूवन (वेल्लोर) और आर पी मरुथाराजा (पेरंबलूर) ने पनीरसेल्वम खेमे को अपना समर्थन दिया है जिससे शशिकला चिंतिंत हैं. एआईएडीएमके में जारी घमासान के बीच पन्नीरसेल्वम खेमे को अबतक 10 सांसदों और 6 विधायकों का समर्थन मिल चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें