हार्दिक पटेल ने गुजरात के 44 पाटीदार विधायकों को गदहा कहकर फैलायी सियासी सनसनी

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चुनाव से शुरू हुआ गदहे वाला बयान अब गुजरात तक पहुंच गया है. पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा में चुने हुए 44 पाटीदार विधायकों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें गदहा कह दिया. हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा के इशारे पर उनका साथ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 2:33 PM
an image

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चुनाव से शुरू हुआ गदहे वाला बयान अब गुजरात तक पहुंच गया है. पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा में चुने हुए 44 पाटीदार विधायकों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें गदहा कह दिया. हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा के इशारे पर उनका साथ नहीं देने वालों के डीएनए में ही खोट है. दरअसल, वे गुरुवार को सूरत स्थित पुलिस की अपराध शाखा में पेश होने के बाद एक सभा में अपने संबोधन के दौरान इस तरह के विवादित बयान दिये थे. इससे देश की सियासत में एक बार फिर उबाल आने के आसार हैं.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस सभा में हार्दिक ने कहा कि मुझसे लोग पूछते हैं कि इतने बड़े आंदोलन से क्या हासिल हुआ. मैं इसका देता हूं कि इससे हमें 44 पाटीदार गदहे विधायक मिले, जो 14 पाटीदार युवाओं की मौत के बाद भी बोल रहे नहीं रहे हैं.

गौरतलब है कि गदहे के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा है. एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने गुजरात के गदहों वाले एक विज्ञापन का सहारा लेकर अप्रत्यक्ष तौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. अखिलेश ने अपने बयान में कहा था कि गुजरात के लोग गदहों का प्रचार करवाते हैं.

अखिलेश के इस बयान के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गदहे अपने मालिक के वफादार होते हैं. लोग गदहों का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन मैं गदहों प्रेरणा लेता हूं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि उन्हें ऐसा बयान देने से पहले यह पता कर लेना चाहिए था कि कांग्रेस ने गुजरात के गदहों पर डाक टिकट जारी किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version