चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने एक नये फोरम का निर्माण किया है. दीपा इस संघ का नाम "एमजीआर अम्मा दीपा पैरवी " रखा है. दीपा ने कहा, हम जरूर आने वाले समय में स्थानीय निकाय चुनाव में हिस्सा लेंगे. पार्टी लांच के मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शशिकला और पलानीसामी पर जमकर निशाना साधा. दीपा ने कहा, एक गद्दार ग्रुप सरकार के पीछे से काम कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें