चेन्नई : अन्नाद्रमुक के बागी धडे के नेता ओ. पनीरसेलवम ने आज अपने संसदीय बोर्ड का गठन किया और इस शीर्ष इकाई के लिए 13 सदस्यों की घोषणा की. पार्टी महासचिव वीके शशिकला के अपनी पूर्ववर्ती और दिवंगत जे जयललिता की जगह इसके प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड के पुर्नगठन के कुछ दिनों बाद बागी धडे ने नये बोर्ड के गठन पर ऐतराज जताया था.
संबंधित खबर
और खबरें