सिद्धू नहीं छोड़ेंगे पुराने दोस्त कपिल का साथ, पढें क्या है उनका प्लान

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव जीतने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अपने पुराने साथी कपिल शर्मा का साथ नहीं छोड़ेंगे. सिद्धू ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में मौजूदगी को जारी रखने का निर्णय किया है.... मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:07 AM
an image

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव जीतने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अपने पुराने साथी कपिल शर्मा का साथ नहीं छोड़ेंगे. सिद्धू ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में मौजूदगी को जारी रखने का निर्णय किया है.

मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद सिद्धू ने साफ कहा है कि वह कॉमेडी शो को जारी रखेंगे और इस शो से उनका काम प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मैं जी जान से काम करूंगा. रात में रिकॉर्डिंग करूंगा और सुबह ऑफिस में नजर आऊंगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उन्हें विधायक के रूप में काम करने के लिए भी कहते, तो भी वह ऐसा करते. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि वह अपना टेलीविजन शो करना जारी रखेंगे. उन्हें स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामला, अभिलेखागार और संग्रहालय विभाग आवंटित किया गया है.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा,‘इस बात को लेकर बहुत चर्चा हुई कि सिद्धू ये बनेगा, वो बनेगा…लोगों की कामनाओं और इरादों के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. हालांकि मैं इन चीजों से हमेशा दूर रहा.’ उनको उपमुख्यमंत्री बनाये जाने से जुडी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा,‘अगर कैप्टन विधायक के रूप में काम करने को भी कहते तो मैं वैसा करता.’ कहा,‘कैप्टन साहब, राहुल जी और प्रियंका जी ने मेरे लिए जो कुछ भी सोचा, मैं उससे खुश हूं और वह मेरे अनुकूल है. मैं राज्य को सही पटरी पर ले जाने के लिए आया हूं. मैं कोई निजी हित साधने के लिए यहां नहीं आया हूं.’

भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़ और पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि राज्यसभा की सीट उनके लिए मायने नहीं रखती थी. इसी कारण पार्टी छोड़नी पड़ी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version