देहरादून : आरएसएस के पूर्व प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री के साथ सात कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल ने शपथ ली, वहीं राज्यमंत्री के रूप में रेखा आर्य और धन सिंह रावत ने शपथ ली. शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. कल भाजपा विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र को नेता चुना गया था. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रावत ने 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें