त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलायी

देहरादून‍ : आरएसएस के पूर्व प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री के साथ सात कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल ने शपथ ली, वहीं राज्यमंत्री के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 3:23 PM
feature

देहरादून‍ : आरएसएस के पूर्व प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री के साथ सात कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल ने शपथ ली, वहीं राज्यमंत्री के रूप में रेखा आर्य और धन सिंह रावत ने शपथ ली. शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. कल भाजपा विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र को नेता चुना गया था. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रावत ने 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है.

56 साल के रावत धोईवाला सीट से विधायक हैं. उन्हें अमित शाह का करीबी माना जाता है. रावत झारखंड भाजपा के प्रभारी भी हैं. वह साल 1983 से लेकर 2002 तक संघ से जुड़े रहे हैं. विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद कल रावत ने कहा था कि राज्य में पारदर्शी व भ्रष्टाचारमुक्त शासन उनका प्रमुख एजेंडा होगा. इस शपथग्रहण समारोह में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और उमा भारती भी शामिल हुईं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version