प्रशांत किशोर को खोजने वाले को पांच लाख का इनाम, कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगाया गया पोस्टर

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस ऑफिस के बाहर एक पोस्‍टर लगाया गया है. इस पोस्‍टर में लिखा गया है कि प्रशांत किशोर को खोजने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा.... प्रशांत किशोर वहीं शख्‍स हैं जिसकी रणनीति में कांग्रेस ने यूपी में चुनाव लड़ा था. अब यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 12:13 PM
an image

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस ऑफिस के बाहर एक पोस्‍टर लगाया गया है. इस पोस्‍टर में लिखा गया है कि प्रशांत किशोर को खोजने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा.

प्रशांत किशोर वहीं शख्‍स हैं जिसकी रणनीति में कांग्रेस ने यूपी में चुनाव लड़ा था. अब यूपी में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर की किराकिरी शुरू हो गयी है. कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस के एक स्‍थानिय नेता ने पोस्‍टर लगवाया है जिसमें लिखा है, स्‍वयंभू चाणक्‍य प्रशांत किशोर को खोज कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में लाने वाले किसी भी नेता या कार्यकर्ता को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

पोस्‍टर लगाये जाने के बाद हालांकि यूपी कांग्रेस के प्रभारी राज बब्‍बर ने उसे फौरन हटवाने का आदेश दे दिया और उन्‍होंने कहा, हार के लिए अभी किसी को भी जिम्‍मेवार नहीं ठहराया जा सकता है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार यह पोस्‍टर कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश सिंह ने लगवाये थे. उन्‍होंने कहा कि यह पोस्‍टर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से लगवाया गया है. उन्‍होंने कहा, पिछले एक साल से हमें बेवकूफ बनाया गया. हमलोगों ने प्रशांत किशोर के हर आदेश को बिना कोई सवाल किये माना. लेकिन यूपी में जिस तरह से कांग्रेस की हार हुई है हमें उनसे हार का जवाब चाहिए.

गौरतलब हो कि कांग्रेस ने यूपी चुनाव को ध्‍यान में रखकर प्रशांत किशोर को अपना प्रमुख रणनीतिकार बनाया था. प्रशांत किशोर के कहने पर ही कांग्रेस ने सपा के साथ गंठबंधन की, लेकिन चुनाव में कांग्रेस को महज 7 सीटें ही मिली. ज्ञात हो प्रशांत किशोर 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धमाकेदार जीत के बाद पहली बार चर्चा में आये. उसके बाद बिहार चुनाव में नीतीश कुमार ने उन्‍हें अपना रणनीतिकार बनाया और जोरदार जीत दर्ज की. लेकिन इस बार उन्‍हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version