शिवसेना का भाजपा पर बड़ा हमला, गोवा की सरकार को बताया ”अल्पायु”
मुंबई : गोवा में मनोहर पर्रिकर की अगुआई में भाजपा ने भले ही विधानसभा में बहुमत साबित करके अपनी सरकार बना ली है, लेकिन विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्ष ने आज संसद में भी गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार को लेकर हंगामा किया और राज्यपालों की कथित भूमिका को लेकर चर्चा की मांग […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 1:22 PM
मुंबई : गोवा में मनोहर पर्रिकर की अगुआई में भाजपा ने भले ही विधानसभा में बहुमत साबित करके अपनी सरकार बना ली है, लेकिन विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्ष ने आज संसद में भी गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार को लेकर हंगामा किया और राज्यपालों की कथित भूमिका को लेकर चर्चा की मांग की.
Goa has a temporary Govt.Its a corrupt alliance.The BJP here had been completely rejected by people during polls: Sanjay Raut,Shiv Sena pic.twitter.com/LdF9pl9FZp