चप्पल मारने वाले शिवसेना सांसद को फ्लाइट में नहीं मिली जगह, ट्रेन से पहुंचे मुंबई, ठाकरे के सामने देंगे सफाई
मुंबई : एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को फ्लाइट में जगह नहीं मिली तो उन्हें ट्रेन से मुंबई तक की सफर करनी पड़ी. गायकवाड़ मुंबई पहुंच चके हैं और बताया जा रहा है कि आज शाम उनकी मुलाकात उद्धव ठाकरे के हो सकती है.... एयर इंडिया के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 1:42 PM
मुंबई : एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को फ्लाइट में जगह नहीं मिली तो उन्हें ट्रेन से मुंबई तक की सफर करनी पड़ी. गायकवाड़ मुंबई पहुंच चके हैं और बताया जा रहा है कि आज शाम उनकी मुलाकात उद्धव ठाकरे के हो सकती है.
एयर इंडिया के कर्मचारी को 25 बार चप्पल से मारने वाले शिवसेना सांसद पर पहले ही केस दर्ज हो चुकी है अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. शुक्रवार की सुबह तक शेखी बघारनेवाले आरोपी सांसद शाम को एयरपोर्ट तक भी नहीं पहुंच सके. मजबूरन मुंबई जाने के लिए उन्होंने एक सांसद का सहयात्री बन कर दिल्ली से ट्रेन पकड़ी. यात्रा के दौरान उनकी तबियत भी खराब हो गयी थी और मथुरा में उन्हें रुकना पड़ा था.