मुंबई : आसमान से किसी खतरे को रोकने के लिए पुलिस ने मुंबई में एक महीने के लिए ड्रोनों एवं पैराग्लाइडरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. पुलिस की ओर से जारी की गयी अधिसूचना में कहा गया है कि कि यह पाबंदी 31 मार्च से 29 अप्रैल तक लागू रहेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम ड्रोन एवं पैराग्लाइडरों के किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए समय समय पर ऐसे आदेश जारी करते रहते हैं. वैसे उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वित्तीय राजधानी पर किसी संभावित हवाई हमले की कोई विशेष खुफिया सूचना नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें