नयी दिल्ली : दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीयों को रिहा करा लिया गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है. स्वराज ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीय पेट्रोलियम इंजीनियरों को रिहा करा लिया गया है. सुषमा ने ट्वीट किया, कि मुझे यह सूचना देते हुये खुशी हो रही है कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये भारतीय नागरिक मिधुन और एडवर्ड को रिहा करा लिया गया है. वे खार्तूम में भारतीय दूतावास पहुंच गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें