नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गोहत्या के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी कानून की वकालत की और कहा कि इस बुराई का अंत होना चाहिए. उन्होंने हालांकि गौ रक्षक समूहों द्वारा हिंसा की निंदा की और कहा कि इससे उद्देश्य की ‘बदनामी’ होती है. उन्होंने कानून और संविधान का पूर्ण सम्मान करते हुए ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़कर गौ संरक्षण प्रयास को और आगे ले जाने की वकालत की. भगवान महावीर की जयंती पर रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उनका यह बयान ऐसे वक्त आया जब भाजपा शासित राज्य राजस्थान के अलवर में कथित गौ रक्षकों द्वारा पीट-पीटकर एक युवक की हत्या को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार की घेराबंदी की है.
संबंधित खबर
और खबरें