पाकिस्तान में कुलभूषण को बचाने की अपील कर रहा है AIR
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पिछले दिनों कथित जासूसी के आरोप में वहां की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनायी. पाक के इस कुकृत्य का भारत ने कड़ाई से विरोध किया है. भारत में जाधव के समर्थन में और पाकिस्तान के विरोध में संसद से लेकर सड़क […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 9:50 AM
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पिछले दिनों कथित जासूसी के आरोप में वहां की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनायी. पाक के इस कुकृत्य का भारत ने कड़ाई से विरोध किया है. भारत में जाधव के समर्थन में और पाकिस्तान के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक विरोध हो रहे हैं.
भारत सरकार ने भी साफ कह दिया है कि जाधव को बचाने के लिए भारत सरकार कुछ भी करने के लिए तैयार है इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट भी जाने को तैयार है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था कि अगर पाकिस्तान जाधव को फांसी देता है तो इसे उसकी सोची-समझी कार्रवाई मानी जाएगी और इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक रिश्तों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.