नयी दिल्ली : भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत ने रविवार को कहा उसने कुलभूषण जाधव के खिलाफ दायर किये गये आरोप पत्र की प्रमाणित प्रति और मौत की सजा के सैन्य अदालत के आदेश की प्रति मांगी थी, लेकिन उसे पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि इसलामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले और पाकिस्तानी विदेश सचिव की मुलाकात के दौरान भारत ने शुक्रवार को ये दो दस्तावेज मांगे थे. भारत ने स्पष्ट कहा है कि जाधव को सुनायी गयी मौत की सजा के खिलाफ अपील करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें