नयी दिल्ली : हर चुनाव में पार्टीके आंतरिक सर्वे का जोर-शोर से प्रचार करनेवाले आम आदमी पार्टी (आप) के मुखियाऔरदिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली एमसीडी चुनावों पर अपनी पार्टी के आंतरिक सर्वे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. खबर है कि ‘आप’ के आंतरिक सर्वे में भाजपा को 202 सीटें आती दिख रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 अप्रैल को होनेवाले एमसीडी चुनावों में वोटर का मूड भांपने के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच से 15 अप्रैल के बीच 272 वार्डों में सर्वे कराया और 31,000 लोगों की राय ली. भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर सर्वे रिपोर्ट की चर्चा करते हुए ‘आप’ पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के सर्वे में भाजपा जीत रही है. यही वजह है कि पहली बार अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया.’
संबंधित खबर
और खबरें