बोले रविशंकर- मुस्लिम नहीं देते हमें वोट, फिर भी करते हैं उनका सम्मान

नयी दिल्ली : वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते फिर भी पार्टी उनका ख्याल रखती और उन्हें किसी भी तरह से परेशान करने का काम नहीं करती है. रविशंकर प्रसाद एक मोटर वेहिकल कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 9:33 AM
an image

नयी दिल्ली : वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते फिर भी पार्टी उनका ख्याल रखती और उन्हें किसी भी तरह से परेशान करने का काम नहीं करती है. रविशंकर प्रसाद एक मोटर वेहिकल कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बातें कही.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो को दिया ये जवाब

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और हम इसका सम्मान करते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद पार्टी अच्छा काम कर रही है और हमें जनता का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है. जनता ने हमारा साथ दिया है और लगतार दे रही है.

सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुई धौनी के आधार से जुड़ी जानकारी, साक्षी को आया गुस्सा

उन्होंने कहा कि देश के 15 राज्यों में हमारी सरकार है, 13 राज्यों में हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं. देश की सत्ता हमारे पास है. रविशंकर ने कहा कि क्या हमारी सरकार ने अब तक किसी भी मुस्लिम को परेशान करने का काम किया है ? क्या हमने किसी मुसलमान से उसकी नौकरी छीनी है ? उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि हमें मुसलमानों वोट नहीं देते हैं, लेकिन क्या हमारी सरकार उन्हें उचित सुविधा से वंचित रखती है? नहीं हम उन्हें सभी सुविधा मुहैया कराते हैं.

PM मोदी गंगा के समान पवित्र, राहुल घोटालों के आरोपी : भाजपा

अपने बयान को सही साबित करने के लिए रविशंकर प्रसाद ने पद्म श्री से सम्मानित अनवर उल हक का उदाहरण भी लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि अनवर पश्चिम बंगाल में चाय बागान मजदूर हैं और उन्होंने जनता की भलाई के लिए काफी कुछ किया, इसलिए सरकार ने उनके काम की सराहना की.

रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद अनवर को कॉल किया और कहा कि हम आपके अच्छे काम के लिए आपको सम्मानित करना चाहते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने नहीं पूछा कि उनका धर्म क्या है और वो हमें वोट देते हैं या नहीं देते.

उन्होंने कहा कि पहले बहुत गलत तरीके से सम्मान दिये जाने का प्रचलन था लेकिन अब हमारी सरकार ने इस चलन को तोड़ने का काम किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version