पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी के बीच पीएम मोदी से मिलेंगी महबूबा

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में खराब होती सुरक्षा की स्थिति और पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने की संभावना है. कश्मीर में हिंसा के ताजा उभार से आलोचना का सामना कर रहीं महबूबा के मोदी के साथ राज्य में मौजूदा स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:45 AM
an image

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में खराब होती सुरक्षा की स्थिति और पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने की संभावना है. कश्मीर में हिंसा के ताजा उभार से आलोचना का सामना कर रहीं महबूबा के मोदी के साथ राज्य में मौजूदा स्थिति और आगे के रास्ते पर चर्चा दोनों नेताओं के बीच होने की उम्मीद है.

महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया संदेश, कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए ‘वाजपेयी पथ’ पर ही आगे बढ़ें

ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कश्मीर के लोगों खासकर युवाओं के बीच अलगाव की भावना के समाधान के लिए केंद्र से कुछ राजनीतिक कदमों पर दबाव बनाने की कोशिश महबूबा करेंगी. महबूबा की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हालिया उपचुनाव की पृष्ठभूमि में भी होगी जहां बडे पैमाने पर हिंसा हुई और अब तक का सबसे कम मतदान हुआ.

महबूबा ने मोदी से की मुलाकात कहा, सीमा पर तनाव कम करने की जरूरत

वर्ष 2014 के आम चुनाव के करीब तीन साल बाद पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस के हाथों यह सीट गंवा दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version