राजस्थान: BITS पिलानी से अपने घर लौटा कश्मीरी छात्र, कारण जानकर चौंक जायेंगे आप
झुंझुनू : राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद राजस्थान में ही एक कश्मीरी छात्र के साथ अलग तरह की घटना देखने को मिली है जिसके कारण छात्र को अपने घर वापस लौटना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिले के बीआइटीएस पिलानी इंस्टिट्यूट में एक कश्मीरी छात्र […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 12:53 PM
झुंझुनू : राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद राजस्थान में ही एक कश्मीरी छात्र के साथ अलग तरह की घटना देखने को मिली है जिसके कारण छात्र को अपने घर वापस लौटना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिले के बीआइटीएस पिलानी इंस्टिट्यूट में एक कश्मीरी छात्र के टी-शर्ट पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक बातें लिख दी. इस घटना के बाद वह घबरा गया और हॉस्टल छोड़कर अपने घर लौट गया.
यह वाक्या 27 साल के हाशिम सोफी नामक युवक के साथ हुई.
27-yr-old Kashmiri research scholar at BITS Pilani in Rajasthan returns to Valley after allegedly receiving objectionable messages in hostel pic.twitter.com/tDsM8uf28a