नयी दिल्ली/श्रीनगर : कश्मीर बचाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से एक ओर जहां चर्चा कर रही थीं. वहीं, दूसरी ओर घाटी सुलग रही थी. एक सप्ताह से बंद स्कूलों के सोमवार की सुबह खुलने के साथ ही श्रीनगर में छात्रों व सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोपहर में संदिग्ध आंतकियों ने पुलवामा में सत्तारूढ़ दल पीडीपी के एक जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी की हत्या कर दी गयी. इस तरह दो दिन से शांत घाटी फिर हिंसा भड़क उठी. मालूम हो कि नौ अप्रैल से ही कश्मीर हिंसा की चपेट में है.
संबंधित खबर
और खबरें