दिल्ली में शांति पर चर्चा इधर, कश्मीर में हिंसा

नयी दिल्ली/श्रीनगर : कश्मीर बचाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से एक ओर जहां चर्चा कर रही थीं. वहीं, दूसरी ओर घाटी सुलग रही थी. एक सप्ताह से बंद स्कूलों के सोमवार की सुबह खुलने के साथ ही श्रीनगर में छात्रों व सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 9:16 AM
feature

नयी दिल्ली/श्रीनगर : कश्मीर बचाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से एक ओर जहां चर्चा कर रही थीं. वहीं, दूसरी ओर घाटी सुलग रही थी. एक सप्ताह से बंद स्कूलों के सोमवार की सुबह खुलने के साथ ही श्रीनगर में छात्रों व सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोपहर में संदिग्ध आंतकियों ने पुलवामा में सत्तारूढ़ दल पीडीपी के एक जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी की हत्या कर दी गयी. इस तरह दो दिन से शांत घाटी फिर हिंसा भड़क उठी. मालूम हो कि नौ अप्रैल से ही कश्मीर हिंसा की चपेट में है.

इधर, दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी संग सीएम महबूबा ने कश्मीर में गर्वनेंस, डेवलपमेंट व डायलॉग की नीति पर आगे बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों नेताओं में सिंधु जल समझौते से जुड़े विषय, हिंसा समेत अन्य मुद्दों पर वार्ता हुई. साथ ही बीजेपी-पीडीपी गंठबंधन और एजेंडा ऑफ अलायंस पर चर्चा हुई.

दरअसल, हिंसा को लेकर भाजपा के एक नेता के बयान के बाद गंठबंधन में मनमुटाव चल रहा है. आतंकियों ने पीडीपी के जिलाध्यक्ष गनी पर हमला पुलवामा के पिंगलान और पाहू गांव के बीच तब किया, जब वह श्रीनगर की तरफ जा रहे थे. उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. एक नवंबर 2014 को पीडीपी में शामिल होने से पहले गनी कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए थे.

छात्राओं और सुरक्षाबलों में झड़प, 24 घायल

सप्ताह भर बाद स्कूलों व कॉलेजों के खुलने पर श्रीनगर के कई इलाकों में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़पें हुईं. पुलिस को एसपी कॉलेज और वुमेंस कॉलेज के पथराव कर रहे छात्र-छात्राओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के दर्जनों गोले छोड़ने पड़े. बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इन झड़पों में 12 सुरक्षाकर्मियों समेत 24 लोग घायल हो गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version